सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास संबंधी लक्षणों वालों की प्रारंभिक स्तर पर पहचान जरूरी टीमों को प्रशिक्षण

आर.आर.टी. टीमों को सार्थक एप का प्रशिक्षण दिया गया, सर्दी, खांसी, बुखार, श्वास संबंधी लक्षणों वालों की प्रारंभिक स्तर पर पहचान जरूरी
सागर–/ जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को आरआरटी (रेपिड रिस्पांस टीम) टीमों को सार्थक एप प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुये कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिये आवष्यक है कि सर्दी, जुखाम, खासी, बुखार, श्वास लेने में परेषानी इत्यादि लक्ष्णों वाले संभावित मरीजों, बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों की प्रारंभिक स्तर पर पहचान सुनिष्चित की जाये। संदिग्ध व्यक्ति की शीघ्रता से पहचान हो और उन पर नजर रखी जा सकें। उन्होंने सार्थक एप प्रषिक्षण लेने वाली टीमों से कहा कि प्रषिक्षण में सार्थक एप का उपयोग किस प्रकार किया जाना है अच्छी तरह सीख लें।
प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिलास्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, आईसोलेषन/क्वारेंटाईन हेतु जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक रत्नेष भदोरिया, महिला बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत, आरआर टीम के चिकित्सकगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रषिक्षण में बताया गया कि जिले में 350 सर्वें दल कार्यरत है जो आईएलआई/सारी (सर्दी, खासी, बुखार,स्वास लेने संबंधी परेशानी) जैसे लक्ष्णों वाले कोविड-19 के संभावित मरीजों, बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों का सर्वें कार्य रहे हैं तथा जानकारी सार्थक एप प्रविष्ठ करने हेतु उत्तर दायी है। सागर शहर में उक्त सर्वें डा. एसआर रोषन, नोडल अधिकारी तथा भरत सिंह राजपूत प्रभारी नोडल अधिकारी शेष अनुभाग क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से उक्त सर्वें कार्य करने हेतु उत्तरदायी है। उक्त अधिकारीगण यह कोषिष करेंगे कि प्रत्येक सर्वें दल सार्थक एप रीयल टाईम प्रविष्ठि करें ताकि ऐसे संदिग्ध लोगों की घर पर अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन/आईसोलेषन किया जा सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top