संभागीय कमिश्नर ने बीएमसी(बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज) का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
सागर–/ कमिश्नर जे.के. जैन ने बीएमसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस दौरान सागर कलेक्टर दीपक सिंह भी मौजूद थे निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री जैन ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार बीएमसी में ओपीडी एवं कोविड वार्ड अलग-अलग किए जायें जिसके तहत उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के ईई हरिशंकर जयसवाल एवं पीआईयू के ईई विजय सिंह को निर्देश दिए कि बीएमसी को इस प्रकार से दो भागों में विभाजित करें जिससे कि कोरोना पीड़ित मरीज बीमएमसी के दूसरे भाग में ना पहुंच पाए। उन्होंने दोनों भागों की पार्किंग से लेकर सभी व्यवस्थाएं अलग.अलग करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी को भी अलग-अलग ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों को भी रोस्टर के अनुसार वार्ड में एवं ओपीडी वार्ड में ड्यूटी करने का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर जेके जैन ने बीएमसी में भोजन वितरण व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि भोजन के साथ उनको विटामिन सी एवं फल व अन्य पौष्टिक पदार्थ प्रतिदिन प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हल्दी का दूध भी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमसी के प्रत्येक वार्ड में टीवी लगाने के निर्देश दिए जिससे कोरोना वायरस मरीज मनोरंजन कर सके उन्होंने आयुष अधिकारी को निर्देश दिए कि कि कोरोनावायरस व्यक्ति को टीवी के माध्यम से योग प्रणायाम कराया जाये जिससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके एवं प्रतिदिन दोनों टाईम काढ़ा भी प्रदान किया जाये।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, बीएमसी डीन डॉ. आरएस वर्मा, डा. एसके पिप्पल, सीएमएचओ डा. आईएस ठाकुर पीडब्ल्यूडीईई हरिशंकर जयसवाल, पीआईयू के ईई विजय सिंह, सीएमओ डा. बीके तोमर, डा. एसके पिप्पल, आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212