संभागीय कमिश्नर ने किया कोरोना केयर सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देशं
सागर 17 जून 2020/ कमिश्नर जे के जैन ने बुधवार की रात्रि में कोविड सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री जैन ने आवासीय विद्यालय कोविड केयर सेंटर एवं बीड़ी अस्पताल में बनाया गया कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचें । उन्होंने नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त सेंटर्स प्रतिदिन काढ़ा प्रदान किया जाए एवं उच्च क्वालिटी का भोजन एवं आवश्यक विटामिन भी प्रदान किए जाएं । उन्होंने भोजन व्यवस्था को सुधार करते हुए प्रतिदिन भर्ती मरीजों के हिसाब से खाना देने के भी निर्देश दिए । उन्होंने शुबह शाम अंकुरित दालें एवं फलों का रस देने की भी निर्देश दिए । कमिश्नर श्री जैन ने बीड़ी अस्पताल स्थित कोविंद डेडीकेटेड केअर सेंटर की पहुंच मार्ग बनाने के निर्देश दिए ,उन्होंने भवन में भोजन बनवाने के भवन उपलब्ध कराएं साथ ही गरम भोजन वितरित करने के निर्देश दिए । श्री जैन ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का भोजन भी मौके पर चेक किया और उन्होंने खाने की गुणवत्ता पर भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने प्रत्येक दिन हल्दी वाला दूध भी देने के निर्देश दिए । श्री जैन ने बीएमसी अधीक्षक डॉ सुनील पिप्पल से प्रतिदिन की सेम्पलिंग की जानकारी भी ली । उन्होंने बीड़ी अस्पताल के प्रभारी डॉ शैलेंद्र पटेल से मरीजों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए थे कि प्रतिदिन गर्म पानी भी प्रदान किया जाए । जिसके लिए पूर्व से ही सरोकार योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक केटली प्रदान की जा चुकी हैं । उन्होंने सैंपल बढ़ाने हेतु निर्देशित किया साथ ही एंबुलेंस एवं कोविड केयर सेंटर को प्रतिदिन दोनों टाइम सेनीटाइज करने के निर्देश भी दिए इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, बीएमसी के अधीक्षक डॉ सुनील पिप्पल अधिकारी अस्पताल प्रभारी शैलेंद्र पटेल,आयूष अधिकारी डॉ. संजय खरे मोजूद थे ।
क्वारनटाइन सेन्टरों में योग प्रारंभ
कमिश्नर एवं कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशानुसार 17 जून से क्वारनटाइन सेन्टरों में रहने बाले भाई बहिनो के तनाव को कम करने के लिये, फेफड़ो की क्षमता बढ़ाने एवं प्रसन्न मन के लिए योग प्रारंभ के निर्देश प्रदान किये गए थे, जिसके पालन में ज्ञानोदय विद्यालय सागर में आयुष विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे द्वारा योग में मास्टर ट्रेनर डॉ प्राची अग्निहोत्री को क्वारनटाइन सेंटर में योग करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आज डॉ प्राची अग्निहोत्री के द्वारा ज्ञानोदय विद्यालय में योग कक्षा प्रारम्भ की गई जिसमे लोगो ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया,धीरे धीरे योग से जुड़ी अन्य सामान्य गतिविधिया भी प्रारंभ की जायेगी, जिससे सभी को क्वारनटाइन सेन्टरों में घर जैसा ही अनुभव हो सके, आयुष विभाग के प्रयास जारी है, आपको अपनेपन का अहसास करवाने के लिए।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : संगीता तिवारी बनी गढ़ाकोटा नगर पालिका की अध्यक्ष पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने दी शुभ कामना
- 22 / 11 : बस ने स्कूटी को मारी टक्कर 7 साल की बच्ची ओर युवती की मौत ,2 दिन पहले हुई थी सगाई
- 22 / 11 : थाना सुरखी पुलिस ने 63 लीटर कीमती 35000/- रुपये की अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफतार
- 22 / 11 : श्रीमद् भगवद गीता को आचरण और व्यवहार में धारण कर सन्मार्ग पर चलते हुए प्राप्त की जा सकती है सफलता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 22 / 11 : वरिष्ठ ,वृद्धजनों सहित सभी पात्र के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाएं -कलेक्टर श्री संदीप जी आर
संभागीय कमिश्नर ने किया कोरोना केयर सेंटर्स का आकस्मिक निरीक्षण/इम्युनिटी बढ़ाने योग भी शुरू
KhabarKaAsar.com
Some Other News