होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मप्र के सागर शहर का धर्मांतरण मामला गरमाया कार्यवाही की माँग के साथ विधायक लारिया ने डीएम को सौपा ज्ञापन

मप्र के सागर शहर का मामला जहाँ धर्मांतरण के सनसनीखेज मामलें सामने आने के बाद राजनैतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

मप्र के सागर शहर का मामला जहाँ धर्मांतरण के सनसनीखेज मामलें सामने आने के बाद राजनैतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गयी हैं..
सागर(मप्र)–बताया जा रहा हैं शहर से लगे श्यामपुरा मेंं बने मानव सेवा धाम एवं क्रिस्चियन मिसनरी द्वारा गरीब सनातन धर्म के लोगों को लालच देकर एवं विभिन्न प्रोत्साहन देकर असंवैधानिक तरीक़े से धर्मान्तरण कराया जा रहा है जिसमें तत्काल में भी कोरोना महामारी का फायदा उठाते हुए भी लालच देकर कुछ परिवारों को धर्मान्तरण का दवाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया  के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सागर कलेक्टर दीपक सिंह को एक ज्ञापन सौप कर इस सेवा धाम द्वारा चलाएं जा रहे धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर एक जाचं कमेटी द्वारा इसकी पूंणता जांच कराई जाए और दोशियों के ऊपर कार्यवाही कराई जााये साथ ही विधायक  लारिया ने खजूरिया गुरु मे भी क्रिस्चियन मिसनरी द्वारा गरीब लोगों को लालच देकर धर्मान्तरण का दवाव बनाया जाता हैं जिसकी भी जांच करने की बात मा.विधायक जी ने कलेक्टर सागर से कहीं उसी के साथ ग्राम पटकूई मे भी फोरलेन के पास अघोषित रूप से एक चौराहे का भी नाम क्रिस्चियन मिसनरी द्वारा मरियम चौक के नाम से रखा गया है जिसकी ना तो कोई स्वीकृति है और ना ही जिलाप्रशासन द्वारा इस नाम का कोई चौक प्रस्तावित है जिसको आज सागर कलेक्टर ने विधायक की शिकायत को बडी गम्भीरता से लेते हुए इस पर जाचं कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस विषय को लेकर विधायक लारिया ने भाजपा सरकार के टाईम भी विधानसभा से एक जाचं कमेटी सेवा धाम द्वारा धर्मांतरण को लेकर विधानसभा प्रश्न के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते रहे है लेकिन 2018 मे कांग्रेस की सरकार आने पर इन सभी धर्मांतरण जैसी संस्थाओ के ऊपर चल रही सभी जांचे खत्म कर दी गई थी जिससे इस मिसनरीओ का हौसला बढ़ाने लगा था उसी क्रम को आज फिर से विधायक लारिया ने ज्ञापन सौपकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है सोशल डिस्टेंसिंग खयाल रखते हुए ज्ञापन के दौरान भाजपा मकरोनिया मंडल अध्यक्ष कपिल सिंह व अन्य सीमित पदाधिकारी उपस्थित रहे .

Total Visitors

6189898