विश्व योग दिवस पर आज जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने-अपने घर पर ही किया गया योग।
सागर(मप्र)–/विश्व योग दिवस पर आज जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत सामूहिक योग आयोजन न कर प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर पर ही योग किया। इस सम्बंध में राज्य सरकार ने निर्देश भी जारी किए थे। केंद्र सरकार ने इस वर्ष योग दिवस के अवसर पर घर पर योग ,परिवार के साथ योग की थीम दी है । इसी परंपरा के तहत आज सुबह दूरदर्शन- आकाशवाणी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से योग के प्रोटोकॉल के अनुरूप लोगो ने घर मे अपने परिवार के साथ योग किया। कई संगठनों और संस्थानों ने इसे सोशल डिस्टेंस के साथ भी योगासन किये। योग दिवस पर योग को अपनाने का संकल्प भी लिया।
सागर कलेक्टर दीपक सिंह ,निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, योगाचार्य विष्णु आर्य सहित सागर वासियों ने घरों में रहकर योग किया और स्वस्थय रहने के लिए इसे अपनाने का आग्रह किया।
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212