निवाड़ी- हर्ष कुमार खरे CEO जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी दो लाख रुपये की रिस्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही,मनरेगा लंबित भुगतान के एवज में 4 लाख मांगी थी रिश्वत,
आवेदक:- गयादीन अहिरवार सरपंच पति ग्राम पंचायत टेहरका जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ीआरोपी:- हर्ष कुमार खरे CEO जनपद पंचायत निवाड़ी जिला निवाड़ी रिश्वत राशि:- दो लाख रुपये
2,00,000/-
घटना स्थल:- आरोपी का शासकीय निवास जनपद पंचायत निवाड़ी
विवरण:- आवेदक द्वारा ग्राम पंचायत टेहरका में एक वर्ष में कराये गए मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यो के भुगतान के एवं पंचायत की जांच निपटाने के एवज में चार लाख रिश्वत की मांग की जो आज दिनांक 16.06.2020 को आरोपी दो लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए
लोकायुक्त टीम में -टीआई बीएम द्विवेदी,टीआई मंजू पटेल और अन्य अधिकारी कर्मचारी थे