नावालिग लड़की को किया गया बेचने का प्रयास, जीजा द्वारा किया गया बेचने का प्रयास,हुई उसके साथ अश्लील हरकतें पुलिस ने किया गिरफ्तारी
सागर/केसली–पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा महिला संबंधी अपराधो की रोकधाम एवं महिला संबंधी अपराधियो की धडपक के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी देवरी अजीत पटैल के मार्गदर्शन मे थाना केसली के अपराध क्र 125/2020. धारा 363,366ए,354क,34 ता.हि. 7,8,11, 12 पास्को एक्ट 3(2-5) क एससी/एसटी एक्ट के मामले दिनांक 13.06.2020 को नाबालिक आदिवासी लडकी ने अपने माता पिता के साथ पुलिस थाना केसली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12.06.2020 को जीजा माधव गौड उम्र 28 साल निवासी गुटौरी पाना का गेहू पिसाने के बहने केसली ले आया एवं केसली से अपने साथी जवाहर लोधी उम्र 28 साल निवासी गुटौरी पाना के साथ मिलकर नाबालिक ग्राम समनापुर एवं उदयपुर के बीच खेतो मे ले जाकर नाबालिक को जवाहर लोधी के सुपुर्द कर दिया जवाहर लोधी द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकते की गई जो रिपोर्ट पर उक्त अपराध सदर कायम कर विवेचना लिया गया उक्त अपराध मे कायमी के 24 घंटे के भीतर आरोपियो माधव गौड एवं जवाहर लोधी दोनो निवासी गुटौरी पाना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, एएसआई खिलान सिह, मामले के निराकरण मे निरीक्षक एम के जगेत, निरीक्षक एएसआई एच एस तोमर, प्र आर 602 पदम सिह, आरक्षक 1175 हुकुम सिह, आरक्षक 1627 जितेन्द्र आरक्षक 1823 साकेत, आरक्षक 821 पवन, म. आर. 1766 अनामिका गुप्ता, म.आर 722 नीलम, ग्रारस अजय दुबे, राजकुमार जैन का विषेश योगदान रहा है
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 21 / 08 : सागर में नवनिर्मित जिलाध्यक्षों की भव्य स्वागत रैली का आयोजन हुआ
- 21 / 08 : सागर जिला चिकित्सालय से चोरी हुई मोटर साइकिल पुलिस ने की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : सागर में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा
नावालिग लड़की को किया उसके जीजा ने बेचने का प्रयास पुलिस ने किया इस तरह वारदात का पर्दाफाश
KhabarKaAsar.com
Some Other News