सागर पुलिस और ज़िला प्रशासन ने नियुक्ति किये कोरोना गार्ड प्रतिबंधित क्षेत्र में दे रहें हैं इस तरह योगदान

सागर पुलिस और ज़िला प्रशासन ने नियुक्ति किये कोरोना गार्ड  इस जंग में दे रहें हैं सराहनीय योगदान

सागर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया प्रशासन से कलेक्टर प्रीति मैथिल सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया ननि आयुक्त आरपी अहरिवार सहित अन्य अधिकारियों से मंथन कर एक कारगर कदम उठाया हैं जिसके तहत केंट के सदर क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र बना हुआ हैं यहां पर लोगों को सहायता करने एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में कोरोना से बचने वचाव के लिए बनाए गए समस्त नियमों का पालन करवाने के लिए प्रशासन और पुलिस की अभिनव पहल इस क्षेत्र में कोरोना गार्ड की नियुक्ति कर की गई यह गार्ड जनता से ही चुने हुए 20 वह व्यक्ति है जो स्वतः सेवा देना चाह रहे थे उनको विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है यह गार्ड कंटेनमेंट क्षेत्र के घरों में ही रहकर सुरक्षा हेतु निगरानी रख रहें हैं यह सभी कोरोना वारियर्स गार्ड इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं इनको पुलिस की तरफ से कैप ,विसिल कार्ड सेनेटाइजर, एवं मास्क वितरण किया गया है यह वारियर्स अपने-अपने घर के बाहर अथवा बालकनी से सिटी बजाकर फालतू दिखने वाले व्यक्तियों को घर के अंदर रहने एवं मास्क लगाने के लिए हिदायत देंगे यदि कोई व्यक्ति कंटेनमेंट नियमों का पालन नहीं करता है या आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता होती हैं किसी रहवासी को तो इन विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना कैंट और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेंगे जनता की सहभागिता से जागरूकता में बढ़ोतरी होग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक सागर पी प्रजापति नगर दंडाधिकारी पवन बारिया थाना प्रभारी केंट प्रशांत सेन से सीधे संपर्क में रहेंगे यह 20 वॉरियर्स….

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top