कोरोना संक्रमण के दौरान बाहर शहरो से अपने घरो को लौट रहे हज़ारो प्रवासी मजदूरों की पीड़ा को राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर स्तिथ मालथौन टोल प्लाजा पर कार्यरत कंपनी मेसर्स डी.पी.जे.-डी.आर.ए. टोल वेज़ प्राइवेट लिमिटेड ने समझा और उनको राहत प्रदान करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निःशुल्क भोजन एवं पेय जल की व्यवस्था की गई है, वही उनके लिए स्वास्थ परीक्षण की भी व्यवस्था निरंतर जारी है I प्रोजेक्ट मैनेजर हरप्रीत सिंह, जनरल मैनेजर राजीव बक्सी एवं डिप्टी जनरल मैनेजर ऋषि रंजन के अनुसार प्रतिदिन लगभग सभी लोगो को भोजन कराया जा रहा हैI यह कार्य विगत कई दिनों से निरंतर जारी है, वहीं भोजन के साथ साथ मास्क, बिस्किट एवं चप्पल का भी वितरण किया जा रहा है, उपर्युक्त कार्यो के संचालन हेतु समस्त कार्यरत कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है ।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212( हमे करें समाचार वट्सअप)