विधायक शैलेन्द्र जैन ने अघोषित बिजली कटौती,बढ़े हुए बिलों पर आपत्ति जताई रखा अधिकारी के सामने जनता का पक्ष

सागर नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने विगत कई दिनों से हो रही लगातार अघोषित विद्युत कटौती, बढ़े हुए बिजली बिल और मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती के संबंध में विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली, बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अभियंता वर्मा, वरिष्ठ अभियंता एवं कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा उपस्थित थे इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने अघोषित विद्युत कटौती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को दिन में 4-6 घंटे बिना विधुत आपूर्ति के रहना पड़ता है यह चिंता का विषय है और यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को फील्ड पर निकलना चाहिए जिस तरह से अन्य अधिकारी फील्ड पर कार्य करते हैं और फील्ड पर जाकर वास्तविक कारणों का पता लगाकर जनता से इनपुट लेना चाहिए। इस संबंध में मुख्य अभियंता ने विधायक शैलेंद्र जैन को आश्वस्त किया है कि कल से ही उनके अधिकारी फील्ड पर निकलकर प्रत्येक फीडर की मॉनिटरिंग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस फीडर पर लगातार दिन में लाइट जाती है उसका निदान किया जाए । विधायक जैन ने कहा कि लॉकडाउन के समय लोगों के अनेकों प्रतिष्ठान विगत 2 माह से बंद है कई लोग बाहर फंसे होने के कारण उनके घर बंद पड़े हैं उनको भी विद्युत मंडल द्वारा पूर्ववत औषत बिल थमाया जा रहे हैं जबकि उनका उपयोग ना के बराबर है इसमें उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इन उपभोक्ताओं की अगले दो-तीन माह की रीडिंग करा कर उस रीडिंग की तुलना पिछले बढ़े हुए बिलों से की जाए और जो अधिक राशि विद्युत विभाग द्वारा वसूल कर ली गई है उसे आगामी विद्युत बिलों में समायोजित कराया जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण में किसी भी उपभोक्ता को छला नहीं जाएगा उनके हितों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। मेंटेनेंस के संबंध में उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के पूर्व इसकी सूचना अखबारों में सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को दी जाए ताकि आमजन मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हो सके।
विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुनः शुरू की गई संबल योजना के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को पूर्व में संबल कार्ड के जो लाभ प्रदान किए जाते थे क्या वह विधिवत चालू कर दिए गए हैं यदि अभी नहीं किए गए तो उनको कब तक चालू कर दिया जाएगा ।इस संबंध में मुख्य अभियंता ने विधायक जैन को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर इन सभी योजनाओं को लागू कर दिया जाएगा ऐसे उपभोक्ता जो संबल कार्ड धारी हैं एवं अन्य 25 श्रेणियों में कार्यरत हैं, उन्हें 100 यूनिट बिजली ₹100 हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top