होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

वृद्ध महिला गिरी कुँए में FRV और थाना पुलिस ने बचाया इस तरह

आज सुबह डायल 100 पर सूचना आई कि एक महिला कुँए में गिर गयी हैं तैनात FRV ने इवेंट पाते ही सम्बंधित ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

आज सुबह डायल 100 पर सूचना आई कि एक महिला कुँए में गिर गयी हैं तैनात FRV ने इवेंट पाते ही सम्बंधित जगह पहुची महिला को बड़ी मसक्कत के साथ बचा लाया गया थाना पुलिस से ड्यूटी कर रहें वाज़ और सबइंस्पेक्टर भी मौके पर पहुचे ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U4gO1i8kPTE[/embedyt]

सागर/सिटी- थाना गोपालगंज अन्तर्ग श्रीराम नगर से डायल 100 (2) को सूचना आई कि एक मुहल्ले की ही वृद्ध महिला कुँए में गिर गयी हैं जल्दी आइये डायल 100 दो मौके पर पहुची रस्सियां डाली गई कुँए में उतरा गया महिला को बड़ी मसक्कत के बाद बचा लिया गया बताया गया हैं महिला मंदिर जा रही थी अचानक से पेर फिसलने के कारण वह कुए में गिर गयी जो रस्सी की मदद से डायल 100 नम्बर 2 और थाना थाना मोबाइल जिसमे नाईट अधिकारी ओर समस्त स्टाफ की मदद से बुजुर्ग महिला को सुरक्षित कुँए से बाहर निकाला गया उक्त वृद्ध महिला को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ी क्योकि उनका वजन 100 किलो से अधिक होगा रस्सीयां भी कमजोर थी एक बार तो महिला को निकालते रस्सी टूटी भी गयी अम्मा आवाज दे रही थी घबरा रही थी बचा लो बचा को कह रही थी पुलिस FRV ने जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए बुजुर्ग महिला को बिना कोई चोट सुरक्षित कुँए से निकाल लिया गया और उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने अपने आप को ठीक होना बताया,महिला डायल 100 ओर पुलिस का बारंबार आभार व्यक्त करते देखी गयी..रेस्क्यू टीम में  स्टाफ frv02 hc.18 हरिनारायण दुबे पायलट शाहिद मिर्ज़ा एवं थाना मोब. में SI नीरज जैन, बाज 11 एवं 12 मौजूद थी..

RNVLive