गजेंद्र ठाकुर ✍️
आज सुबह सागर के थाना बंडा क्षेत्र के अंतर्गत छापरी पहाड़ी सिद्ध बाबा के सामने आईसर ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 2676 जो बंडा से सागर की ओर आ रहा था और पिकअप एमएच 04 पीएल 9205 जिसमें करीब 35 40 लोग महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे भीषण एक्सीडेंट हो गया है l करीब 25 लोग घायल हो गए जिनमे से 12 से 13 लोग एंबुलेंस से सागर जिला हॉस्पिटल को रवाना हो गए हैं, ख़बर लिखे जाने तक 9 लोग अभी रवाना होना बाकी है 3 घायल पिकअप पर फंसे हुए हैं हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है जो फसे हैं घायल उनको निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है