सागर के लिए अच्छी ख़बर 8 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे डीएम ने बढ़ाया हौसला

0
104
सागर के लिए अच्छी खबर बीएमसी से 8 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे कोरोना को हराने वालों का पुष्प वर्षा और तालियों से हुआ स्वागत
कलेक्टर पहुचे मौके पर बढ़ाया स्वास्थ्य अमलें का हौसला अब तक कुुुल पूरी तरह स्वस्थ मरीज 27
सागर जिले के लिए मंगलवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 5 महिलाएं और 3 पुरूष हैं। इन मरीजों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद इनकी छुट्टी  टी दी गयी, मरीज डिचार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नवागत कलेक्टर दीपक सिंह भी मौजूद थे श्री सिंह ने सभी मरीजों से बात की साथ ही स्वास्थ्य अमलें का भी हौसला बढ़ाया साथ में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेश पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।
सभी ने स्वस्थ हुए  आठों मरीजों को बधाई दी।
अब डिस्चार्ज होने वाले आठों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here