वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय ही कारगर, की घर पर रहने की अपील
– सांसद राजबहादुर सिंह
(लंगर से भोजन वितरण का सातवां दिन)
सागर/ 19 मई 2020- अन्य प्रदेशों से मजदूरों एवं नागरिकों की घर वापसी का सिलसिला अभी भी जारी है । घर वापिसी की आस में लौट रहे परेशान मजदूरों के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने बहेरिया तिराहा- बण्डा मार्ग पर अपने सेवा प्रकल्प के माध्यम से निरंतर सातवें दिन भी लंगर के माध्यम से भोजन में खिचड़ी, ककड़ी, चाय, बिस्किट, ओ आर एस एवं नौनिहालों के लिए दूध का प्रबंध कर वितरण किया ।
आज भी गायत्री परिवार के अखिलेश पाठक एवं विशाल खरे ने सांसद सिंह की मुहिम में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सागर जिले में अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है । वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय ही कारगर है । उन्होंने नागरिकों से सुरक्षा उपाय अपनाने एवं घर पर रहने की अपील की ।
इस अवसर पर सांसद सिंह की सजग टीम के राजाराम सैनी,गुड्डू चौबे,देवराज चन्नी,राजेश सिंह राजपूत, शैलू जैन, गुड्डन शुक्ला, नदीम बाबा, नरेश बाल्मीकि,भूपेन्द्र, डॉ. अंशुल सिंह,सचिन नायक, कविंद्र राय,महेंद्र विक्रम सिंह,निकेश गुप्ता, के.के.सिंह जाट,शुभम सागर, देवाशीष दुबे, प्रभात चौबे, संतोष सहित प्रबुद्धजनों का व्यवस्थाओं का सहयोग हैं ।