जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सागर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश
सागर(मप्र)–/कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिले के अधिकारियों के साथ अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों कि लिए स्पेशल चलाई जा रही ट्रेन के माध्यम से सागर स्टेशन तक पहुंचेंगे उनकी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए उन्होंने नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म पर सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव कराया जाए एवं सोशल डिस्टेंस इन 1 गज की दूरी पर निशान लगाया जाए जिससे सोशल डिस्टेंस बनी रहे उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे आर आर टी की टीम यहां पूर्व से ही उपस्थित रहे जैसे ही ट्रेन आएगी उनको सोशल डिस्टेंशन के साथ उनकी स्कैनिंग करें उन्होंने उन्होंने पुलिस की भी समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था की जावे जिससे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके एवं बसों को पूर्ण रूप से सेंट्राइस करा जाए और सोशल डिस्टेंस के साथ प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ा जाए इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे