कल देर शाम अधिकारियों ने तिली और कृष्णगंज वार्ड का निरीक्षण किया लॉक डाउन के पालन कराने में हीलाहवाली के कारण मरीज बढ़ रहे हैं तिली क्षेत्र के जिस जगह से मरीज मिला हैं वहां प्रायः भीड़ देखी जाती रही हैं पर जब तक मामला उजागर न हो इतजाम कैसे
सागर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलें और प्रशासन के इतजाम नाकाफी दिखाई दें रहें हैं कल मुख्य शहर तिली और कृष्णगंज वार्ड में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति मिलने के पश्चात अधिकारी हरकत में आये मौके पर टीमटाम लेकर पहुचे वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया और दवाई छिड़वाक हुआ,यहां बताया जा रहा हैं लॉक डाउन के दौरान अच्छी खासी भीड़भाड़ लगती रही हैं मुख्य सड़क होने के बाबजूद भी पूर्व से कोई खास टोकाटाकी नही दिखी अब कोरोना पेसेंट की हिस्ट्री पर लोगो मे दहशत व्याप्त हैं देर शाम नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर प्रणय कमल खरे अन्य अधिकारी जब मौके पर पहुचे निरीक्षण परीक्षण किया दिशा निर्देश दिए और चले गए..
बहरहाल कल सागर कलेक्टर के तबादले की सूची आ चुकी हैं आगे और प्रशासनिक सर्जरी की सुगबुगाहट हैं तेज हो गयी हैं !
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट✍️