इन परिवारों के लोग आए पॉजिटिव कल देर रात हुई पुष्टि सागर में एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर 39

0
539
कल देर रात हुई पुष्टि सागर में  एक साथ मिले 16 पाजिटिव, सँख्या बढ़कर कुल 39
मप्र के सागर में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगो मे चर्चा का विषय बन गया हैं । देर रात तक चली जांच के बाद सागर के सदर इलाके से दो परिवारो से 14 मामले सामने आये है । जो सागर संभाग में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो एक ही परिवार से मिला है इसके बाद सदर के ही केशरवानी के परिवार से कोरोना पॉजिटिव मिले है, वहीं एक बच्ची तिलकगंज से और एक महिला मोतीनगर से कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस तरह सागर में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 39 पर पहुंच गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here