जिला अधिकारी राजपूत के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंटेन्मेंट क्षेत्र में घर-घर जाकर वृहद स्तर पर कर रही इस तरह सर्वे कार्य

0
154
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंटेन्मेंट क्षेत्र में घर-घर जाकर वृहद स्तर पर कर रही सर्वे कार्य

जिले को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात कार्य कर रहें हैं। जिले को कोरोना महामारी की जंग में घर-घर जाकर कोविड-19 की लड़ाई लड़ रहीं हैं सागर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकायें । कंटेन्मेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता व अन्य कर्मचारी तथा महिला व बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका घर-घर सर्वे करने का कार्य कर रही हैं । महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने बताया कि उनके विभाग की आगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सरकार की गाईडलाईन का पालन करते हुए आवश्यक सुरक्षा किट को पहनकर कंटेन्मेंट क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रही हैं । व यह पता लगाने की कोशिस कर रही अहिं कि कही किसी को कोरोना बीमारी के लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार व गला दर्द तो नही हैं । सर्वे के दौरान वे यह भी पता लगाती हैं कि कोई व्यक्ति बाहर से तो नही आया। किसी को सर्दी खांसी जैसे लक्षण तो नही है, कोई बाहर से आये व्यक्ति के संपर्क में तो नही आया। इन बातों का पता करने के साथ कोरोना के बचाव के तरीके भी बताती है। यदि उन्हें लगता है कि कोई व्यक्ति में कोरोना से मिलये-जुलते लक्षण हैं तो वे तुरंत ही अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करती हैं । इस महामारी के दौर में जह) आम नगरिक घर में रहकर सुरक्षित है वहीं यह कर्मचारी इस अद्रश्य दुशमन से जिले को बचाने में लगी हैं । यह टीम प्रातःकाल से ही अपने कार्य में जुट जाती है व देर शाम तक इस सावधानीपूर्ण कर्य में पूरी तल्लीनता से जिटी रहती हैं । सागर जिला प्रशासन ऐसे कर्मठ कर्मचारियों से गौरांवित होता है जो जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने में प्रयासरत हैं । ऐसा ही सर्वे कार्य कंटेनमेंट एरिया सदर में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है शनिवार को प्रातः 8:00 बजे से नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार सीएमएचओ डॉ एम एस सागर सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया महिला बाल विकास अधिकारी भारत सिंह राजपूत नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने पहुंचकर सर्वे कार्य प्रारंभ कराया नगर निगम कमिश्नर ने समस्त सभी दल को समझाइश दी कि वह अपनी सुरक्षा के साथ सर्वे करें उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की कि स्वास्थ्य सर्वे में सहयोग करें एवं घरों पर रहकर सरकार की गाईडलाईन का पालन करें।।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here