निमाड़ मालवा और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट भोपाल के बाद अब सागर कलेक्टर होंगे दीपक सिंह

0
46
निमाड़,मालवा और राजधानी के स्मार्ट सिटी के बाद अब बुन्देलखण्ड के संभागीय मुख्यालय सागर जिले की कमान संभालेंगे अनुभवी 2007 बेच के आईएएस अधिकारी दीपक सिंह, प्रशासनिक कसावट,समय सीमा मे कार्यो का निष्पादन और इनोवेटिव आइडिया के साथ कार्यशैली है विशेष पहचान सोशल मीडिया के साथ लोगों से करते है सतत संवाद |
धार कलेक्टर के रुप मे स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य सहित अन्य उल्लेखनीय कार्यो के लिए कई बार हो चुके है पुरस्कृत, सागर में कोरोना महामारी पर जीत व बढंते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण सहित अन्य क्षेत्रों मे आपकी इनोवेटिव (अभिनव) सोच एवं विभिन्न पदो पर आपके कुशल अनुभव का लाभ सागर को मिलेगा ।।

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here