गैगस्टर जफ्फू को 4 साथियों के साथ किया पुलिस ने गिरफ्तार भारी मात्रा मे हथियार और कारतूस जप्त 

0
361
छतरपुर की कोतवाली पुलिस ने बडी कुजरेंटी से गैगस्टर जफ्फू को चार साथियों सहित किया गिरफ्तार भारी मात्रा मे हथियार और कारतूस जप्त  25 से ज्यादा अपराधो मे था फरार
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जफ्फू के सागर से भी जुड़े है तार
छतरपुर–/सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ल कि टीम ने छतरपुर के नामचीन गम्भीर अपराधियों को रात मे दविश देकर पकडा । ज्ञात हो कि दस पंद्रह दिन से टीआई बिनायक शुक्ल अपने खुपिया तंत्रो और रोज दिन रात फरारियो अपराधियों पर नजर बनाऐ हुऐ थे । आईजी अनिल शर्मा (जोन सागर) डीआईजी विवेक राज सिंह, एसपी कुमार सोरभ के मार्गदर्शन मे बिनायक शुक्ल के नेत्रत्व में एक टीम बनाई थी और आज मंगलवार कि रात बहुत बडी कामयाबी भी छतरपुर पुलिस को मिली । जिसमे नौगांव अपहरण कर्ता भी गिरफ्तार हुआ । जिसमे गंभीर अपराधी जाफिर उर्फ जफ्फू जावेद मोटा वशीम मोटा मोनू पायलेट जेसे अपराधी पकडे गऐ और उनसे जो सामान जप्त हुआ उसे पुलिस ने सुबह तक जप्त कर पाया । जेसे शराब पिस्टले कट्टे बंदूके और असले भी बरामद किऐ छतरपुर पुलिस कि यह सबसे बडी कार्यवाही बताई जा रही है इस साल की एसपी कुमार सोरभ ने बताया कि ऐसी ही कार्यवाही पूरे जिले मे जारी रहेगी इनके तार कहाँ कहाँ जुड़े हैं इसकी पड़ताल जारी हैं
छतरपुर ब्यूरो-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here