हजारो राहगीरों तक पहुँचा भोजन लंगर का आज था 10वां दिन-सांसद राजबहादुर सिंह

पलायन कर रहे श्रमिकों को भोजन कराकर आत्मशांति की अनुभूति- सांसद राजबहादुर सिंह
सांसद ने समझा श्रमिकों का दर्द हजारों राहगीरों को भोजन कराया
सागर/20.05.2020 पूरे देश में लाकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद होने के कारण श्रमिक वर्ग पलायन कर अपने गांव वापस जा रहे है । केंद्र एवं राज्य सरकार ने श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेनों एवं बसों की व्यवस्था की परंतु बड़ी संख्या में श्रमिक वर्ग अपने-अपने साधन से  सड़क मार्ग से पलायन कर रहे है । लंबी दूरी से पलायन कर रहे श्रमिकों के दर्द को समझते हुए स्थानीय सांसद राजबहादुर सिंह ने 12 मई से बहेरिया फोरलाइन पर स्थित सैनी फार्म पर नौ दिन से लंगर का संचालन कर रहे है । भोजन एवं पेय पदार्थों द्वारा श्रमिक-राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराने का पुण्य कार्य, कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया जा रहा है
आज इस लंगर के समापन
अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश से कोरोना महामारी संकट की घड़ी में भारी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ अपने-अपने गांव की ओर कूच कर रहे है । ऐसे संकटकाल में सामाजिक दायित्वों को पूरा करने हेतु हमने सेवा कार्य का संकल्प लिया और लंगर के माध्यम से राहगीरों को यथासंभव भोजन-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली और सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रमिकों को भोजन कराने का कार्य संपन्न किया
उन्होंने कहा कि आज पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री एवं वर्तमान खुरई विधायक माननीय भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन है और विगत अनेक वर्षों से हम सभी कार्यकर्तागण उनके जन्मदिन पर अपना रक्तदान कर सेवा कार्य के माध्यम से जन्मदिन मनाने का कार्य करते आए हैं, परंतु इस वर्ष कोरोना
संक्रमण के चलते मान. भूपेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से श्रमिकों की सेवा कर जन्मदिन मनाने का आग्रह किया था और आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ऐसा महसूस किया है कि जिस तरह हम रक्त शिविर द्वारा रक्तदान के माध्यम से मरीजों को जिंदगी देकर जो सुकून प्राप्त करते थे वैसा ही सुकून हमें पलायन कर रहे श्रमिक जन को भोजन कराने से प्राप्त हुआ है । उन्होंने लंगर संचालन में सहयोग कर रहे सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कोरोना संकटकाल तक किसी न किसी रूप में आमजन की मदद करने हेतु कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।
गृहस्थ संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा” जी का आकस्मिक देहांत पर श्रद्धांजलि स्वरूप आज लंगर की शुरुआत में “दद्दाजी” के चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए
लंगर की व्यवस्था में सांसद राजबहादुर सिंह के सजग टीम में राजाराम सैनी, राजेश सैनी,शैलू जैन, गुड्डू चौबे,गुड्डन शुक्ला, नदीम बाबा,नरेश बाल्मिकी, भूपेन्द्र, शुभम् सागर, मन्नू कक्का, डा.अंशुल सिंह,कविंद्र राय, सचिन दुबे, प्रभात चौबे, आदेश जैन, निकेश गुप्ता, प्रसन्न तिवारी, विशाल खरे, अवधशरण शांडिल्य, जयकुमार जैन, भूपेंद्र सिंह राजपूत बेरसला, योगेश सिंह राजपूत, अमित सिंह रुसल्ला सहित प्रबुद्धजनों का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा  ।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top