होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

जब सिपाही का जन्मदिन मनाने पहुचे आला अधिकारी/लॉक डाउन तक करेगे इस तरह बड़ेगा हौसला- SP

वैश्विक महामारी कोरोना वायरल के संक्रमण के मामलें दिनों दिन बड़ने की खबरें आ रही हैं इस बीमारी से लड़ने वाली फ्रंट ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

वैश्विक महामारी कोरोना वायरल के संक्रमण के मामलें दिनों दिन बड़ने की खबरें आ रही हैं इस बीमारी से लड़ने वाली फ्रंट लाइन के यौद्धा पुलिस को माना जा रहा हैं सारे देश से ऐसी तस्वीरे सामने आ रही हैं जब पुलिस वाले सड़को पर घंटो तैनाती कर लोगों को घर भेजने में लगे हैं और यह तरीका काफी हद तक कारगर भी साबित हुआ हैं लॉक डाउन के दौरान
,[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bXew2Apavhg[/embedyt]
बात करते हैं मप्र के सागर जिले की यहाँ भी पुलिस विभाग रात दिन सड़को पर लगा हुआ हैं 12 घंटो से अधिक की ड्यूटी करते देखे जा रहें हैं इस बीच जिले के पुलिस कप्तान अमित सांघी ने अपने पुलिस अमलें के लिए एक सराहनीय कार्य शुरू किया हैं जिसमें लॉक डाउन तक प्रत्येक पुलिस विभाग से जुड़े कर्मचारियों अधिकारियों का जन्मदिन मनाया जाएगा और यह ड्यूटी पॉइंट पर ही मनाया जाएगा इसमें वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुँचेगे और संबंधित का जन्मदिन उपलब्ध सीमित संसाधनों से मनाया जाएगा चर्चा के दौरान बताया गया हैं कि जन्मदिन तो बहाना हैं इस तरह हम अपने अमलें की हौसलाफजाई कर रहें हैं क्योंकि ड्यूटी का समय निर्धारित नही और हमारे लोग अच्छा काम कर रहें हैं आज दिनांक तक एक भी कोरोना मरीज जिले में नही (मेडिकल आंकड़े) पर इसके पीछे पुलिस अमलें का अहम रोल है
कटरा यातायात चौकी पहुचे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया सहित डीएसपी ट्राफिक संजय खरे यातायात टीआई रीता सिंह व अन्य लोग एक सिपाही आशुतोष सैनी का जन्मदिन मनाने, आशुतोष 28 वर्ष के हो गए हैं और यह यातायात पुलिस में पदस्थ हैं
आशुतोष को खबर भी नही थी जब आला अधिकारी पहुचे तो सिपाही की खुसी का ठिकाना नही था..चर्चा करने पर सिपाही आषुतोष ने बताया कि इस तरह मेरा जन्मदिवस कभी मानेगा सोचा नही था आज साहब लोग खुद आये और मुझे बधाइयां दी केक खिलाया बहुत अच्छा लगा,ड्यूटी के दौरान घर जाना कम हो रहा हैं सांघी साहब सबका ख्याल रख रहें हैं बहुत-बहुत आभार साहब का साथ ही हमारे डीएसपी खरे साहब का भी धन्यवाद करना चाहूंगा जो हर चीज का ख्याल रखते हैं हम लोगो की…
ख़बर गजेंद्र ठाकुर-9302303212

Total Visitors

6190646