सागर पुलिस की यह पहल बनी चर्चा का विषय-डायल 100 का भी हो रहा हैं उपयोग

दिनाँक-15 अप्रैल 2020 सागर पुलिस की अनूठी मानवीय पहल आपसी सहयोग से डायल-100 वाहनों से जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं खाने के पैकेट
जिला सागर में पुलिस एवं पुलिस की डायल-100 सेवा के पुलिस स्टाफ द्वारा स्यंव के सहयोग एवं सामाजिक संगठन अपनत्व सेवा संगठन के सहयोग से भोजन के पैकेट तैयार कर बाँटे जा रहे हैं । डायल-100 को फोन कर बनवाये गए इवेंट पर जरूरतमंदों को दिये जाते हैं । अपने कर्तव्य के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति आवश्यक सोशल डिस्टेंस,घरो में रहने,बार बार हाथो को धोते रहने ,एक स्थान पर एकत्रित न होने आदि समझाइस देते हुए भोजन पैकेट वितरण कार्य संपादित किया गया । डायल-100 सेवा की इस अनूठी पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।

डायल-100 ने दिया मानवता का परिचय, प्रसव उपरांत जच्चा और बच्चा दोनों को सकुशल घर पहुँचाया
दिनाँक 15-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर थाना कोतवाली के अंतर्गत कॉलर की भाभी को प्रसव उपरांत घर लेकर जाना है । उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र. 03 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक परस राम और चालक प्रशांत सोनी द्वारा मोके पर पहुँच कर बताया गया की कॉलर की भाभी का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 3-4 दिन पूर्व प्रसव हुआ है, कॉलर के पास घर जाने के लिये अन्य कोई साधन नहीं हैं । डायल-100 एफ आर वी स्टाफ द्वारा मानवता का परिचय देते हुये मुश्किल की इस घड़ी में जच्चा और बच्चा दोनों को सकुशल उनके गाँव आमेट पहुँचाया गया । डायल-100 के इस कार्य के लिये कॉलर के परिवार द्वारा डायल-100 का आभार व्यक्त किया गया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top