प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से 5th अप्रैल को स्वेक्षा से 9:00 pm से 9:09 pm तक लाइट बंद रखने का अनुरोध किया है ।
कुछ संदेह जताया जा रहा है की यह हमारी ग्रिड को अस्थिर कर सकता है साथ ही voltage में अस्थिरता पैदा कर सकता है जो हमारे इलेक्ट्रिकल उपकरणो को ख़राब कर सकता है।
ये सब संदेह ग़लत हैं।
भारतीय विद्युत ग्रिड स्थिर ,मज़बूत और पर्याप्त क्षमता वाली है, Voltage के होने वाले variations के लिया पर्याप्त व्यवस्था है, इसलिए निम्न बातों को ध्यान में रखें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों से 5th अप्रैल को 9:00 pm से 9:09 pm तक लाइट बंद रखने का अनुरोध किया है नाकि स्ट्रीट लाइट ,कम्प्यूटर ,TV ,AC,पंखे ,फ़्रिज इत्यादि ।केवल घर के CFL,ट्यूबलाइट ,बल्ब आदि ही बंद रखने हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य सभी आपातकालीन सेवाएँ जैसे अस्पताल ,अन्य विभागों के समस्त ऑफ़िस ,आदि जगह विद्युत आपूर्ति होती रहेगी साथ ही जनता की सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइट आदि भी चालू रहेगी।
ऊर्जा मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा जारी..
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212