जा सारे भारत मे तेजी से पैर पसार रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत मे लॉक डाउन के दौरान शासन प्रशासन गरीब वर्ग की भोजन व्यवस्था में जुटा हैं साथ ही इस युध्द में सहयोग के लिए और भी समाजसेवी लोगो के हाथ सामने आ रहें हैं इसी कढ़ी में शहर के कांग्रेस नेता अंकित जैन अपने साथियों भानु राजपूत सौरभ जैन,अम्बर जैन के साथ पूरी सोशल डिस्टेन्स बनाते हुए शहर के दूरदराज ऐसे इलाको में पहुचे जहां शासन सायद न पहुच पाए,ऐसे क्षेत्रों में एक एक व्यक्ति को भोजन के पैकेट वितरित किये साथ ही कोरोना वायरस से बचने समझाई भी दी..

