लाक डाउन के दौरान सागर पुलिस ने अवैध शराब की 51 पेटी सहित 2 कार जप्त की
सागर(सिटी)–/दिनांक 15-05-2020 की रात्रि करीब 02 .00 बजे थाना गोपालगंज में पदस्थ उप निरीक्षक संजय ऋषीश्वर, स्टाफ़ के साथ कस्बा भ्रमण हेतु कस्बा में रवाना हुये थे,जिस दौरान कस्बा भ्रमण के जरिये मुखविर की सूचना मिली की दोशी शराब दुकान तिली गांव में लाक डाउन के समय रात्रि में आबकारी विभाग की लगी सील तोड़कर शराब ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय करने के उद्देश्य से दो कारो में शराब लोड की जा रही है, सूचना मिलने पर सबइंस्पेक्टर संजय मौके पर बल के साथ पहुच गए आरोपी भागते की फिराक में थे पर पुलीस ने घेराबंदी कर दी थी जिससे शराब व कुछ आरोपी पकड़ में आ गए पुलिस ने मुखविर की सूचना तस्दीक हेतु हमराही बल के रेड कर कार्यवाही की जिससे दो आरोपी दो कारो में रखी अवैध शराब छोड़ कर अधेरा का फायदा उठाकर भागे जिनका पीछा किया गया जो गिरफ्त में नहीं आये । तत संबंध में अप . क्र . 183 / 2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का प्रकरण शराब दकान ठेकेदार एवं अन्य लोगो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,जप्त की गई शराब : – 51 पेटी देशी शराब मात्रा 459 लीटर कुल कीमती 140500 रू की एवं दो,कार क्र . डी . एल . 06 सी . जे 7594 एवं एम . पी . 15 सी . ए . 6342 आरोपी – शराब दुकान ठेकेदार एवं अन्य लोग ।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी / कर्मचारी होगे पुरूष्कृत- SP : – इस प्रकरण त्वरित कार्यवाही में सफलता प्राप्त करने एवं सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक नर्मदा प्रसाद दायमा , उनि . संजय ऋषीश्वर , बाज आर , 1481 हेमराजस 286 प्रदीप ,आर . 498 अनुराग , आर . 856 प्रमोद . एफ . आर . वी . 02 आर . 981 सुरेन्द्र मिश्रा को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत किया जावेगा की बात कही गयी हैं