कई दिन से अंकुर भी हैं कोरोना के खिलाफ मैदान में कर रहें हैं इस तरह मैदानी अमलें की मदद अधिकारियों ने भी की सराहना

0
180

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के दौरान क्या आम क्या खास सभी अपने-अपने स्तर से इस युद्द में योगदान के लिए उतर आए हैं इसी तरह का यह एक मामला हैं जिसमें एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव(MR) लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुच मास्क और ग्लब्ज बाट रहें हैं, एक बात और अच्छी सामने आई हैं आप फार्मा लाइन से हैं वायरस के विषय में अच्छे से समझते हैं और सभी को बतला भी रहें हैं.

सागर–/बात करते हैं मप्र के सागर शहर की यहाँ हालही में एक कोरोना का मरीज मिला हैं उसका इलाज जारी हैं शासन प्रशासन हर स्तर पर कमर कसे हैं, जहां से उक्त मरीज मिला उस सारे क्षेत्र को सील कर दिया गया हैं अब बात आती हैं यहां कार्य कर रहें पुलिस,स्वास्थ्य अमला , निगम कमर्चारी आदि की तो बता दें विगत कई दिनों से निजी फार्मा लाइन में कार्यरत अंकुर पुलिस से लेकर प्रशासन निगम या आम लोगो को मास्क ग्लब्ज दें रहें हैं, मास्क ग्लब्ज हर दिन बदले या सेनेटाइज किये जाना चाहिए शासन प्रशासन इन चीजों की व्यवस्था तो कर ही रहा हैं पर अंकुर के इस कार्य से मैदानी अमलें को बड़ी आसानी हो रही हैं साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा आपके कार्य की प्रसंसा भी की गई हैं

ख़बर का असर से गजेंद्र ठाकुर की ग्राउंड रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here