लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानों में लटके तालों से शराब प्रेमियों को इसके लाले पड़ चुके हैं अब अवैध तरीके से शराब के खरीद फरोख्त के आये दिन समाचार सुनने पढ़ने मिल जाते हैं, तो वही कार्यवाहियां भी लगातार जारी हैं
सागर(मप्र)–/ थाना गोपालगंज ने 33 हजार रुपये की 12 पेटी देशी सफेद प्लेन और लाल मशाल शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार किए
(थाना गोपालगंज) दिनांक 22/4/20 की रात में उनि संजय ऋषीश्वर ने मुखबिर की सूचना पर तिली क्षेत्र की देशी शराब दुकान के पीछे खेत किनारे नाले से 12 पेटी देसी शराब के साथ आरोपी शुभम पिता लालजी सेन 21 साल निवासी तहसीली इलाका और नीलेश पिता राजकुमार यादव 21 साल निवासी तिरुपति पुरम को मौके से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 197/20 धारा 34( 2) आबकारी एक्ट की कायमी की,अधिक जानकारी लेने पर बताया गया हैं कि अभी जाँच जारी हैं
कार्यवाही – में उपनिरीक्षक संजय ऋषीश्वर, आरक्षक विनोद, दुर्गेश, खूब सिंह, सतेंद्र, अविनाश, अमित का विशेष योगदान रहा ।