Monday, January 12, 2026

किसानों को न हो परेशानी सरकारी खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी के लिए कांग्रेसियों ने कसी कमर

Published on

किसानों को न हो परेशानी जिसके चलते सरकारी खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी हर कांग्रेस कार्यकर्ता करे
सागर(मप्र)–/किसानों के खरीदी केंद्रों को गोलमाल से बचाने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, उपाध्यक्ष राम कुमार पचौरी महामंत्री मुकुल पुरोहित सहित अनेक लोग शामिल थे ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से किसानों की फसलों हेतु खरीदी केंद्र शुरू करने का निर्णय लिया है हालांकि इसमें बहुत देर हो गई है लेकिन अब हर किसान और वहाँ के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को सजग रहना होगा कहीं यह केंद्र लूट केंद्र ना बन जाए क्योंकि
प्रदेश में जब 15 वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही हैं तब खरीदी केंद्रों पर भारी अनियमितताएं पाई गई हैं आज फिर उसी पार्टी की सरकार विभीषण रूपी मायाजाल से काबिज़ हो गई है तब ऐसे में जरूरी है कि हमारी खरीदी केंद्रों पर सतत निगरानी हो कई बार देखा गया है की गेहूं भराई के लिए बोरियों की कमी पल्लेदारों की कमी और प्रति क्विंटल ज्यादा तुलाई की शिकायतें मिलती रही हैं आज हमारा किसान बहुत सीधा-साधा है कोरोना जैसी महामारी का संकट भी हमारे किसान के सामने हैं ऐसे में खरीदी केंद्रों पर भीड़ ना लगे और उन्हें पानी एवं छाया की व्यवस्था हो इस बात का भी ध्यान सरकार को रखना होगा सरकार ने यह नीति बनाई है व्यापारी सीधे किसानों से माल खरीद सकेंगे तब यह देखना होगा पिछले दिनों कई दलालों ने समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसानों से अनुबंध कर लिए थे जिसमें 1925 का गेहूं 14 सो रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुबंध किया गया है यदि ऐसी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित व्यापारियों के ऊपर एफ आई आर की जानी चाहिए किसानों को जो चेक दिए जाएं वे नजदीकी बैंकों के हो ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कांग्रेस पार्टी ने कर्ज माफी का नीतिगत फैसला किया था और लगभग एक लाख तक के भुगतान किये जा चुके है यह देखना होगा कि जो किसानों को गेहूं या चना इत्यदि फसलों के चेक मिलें कहीं बैंक उन्हें पूरा जमा न कर ले और उनके कर्ज की राशि में समाहित कर ले आज अन्नदाता परेशान है प्रशासन को चाहिए लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इसलिए वे पास जारी करें और कोई असुविधा ना हो इस हेतु हेल्पलाइन नंबर भी अनिवार्य रूप से जारी किए जाएं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की पूरी जिम्मेदारी है और उन्हें देखना होगा कि इस विपरीत परिस्थिति में किसान के खड़े होकर उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें और यदि कोई अनियमितता पाई जाए तो उसके लिए हल कराएं और जमीनी संघर्ष के लिए तैयार रहें।

ख़बर का असर न्यूज – 9302303212

Latest articles

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग...

More like this

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग...

मध्यस्थता का लाभ पक्षकारों तक पहुँचाना न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं का परम कर्तव्य – न्यायमूर्ति

मध्यस्थता का लाभ पक्षकारों तक पहुँचाना न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं का परम कर्तव्य – न्यायमूर्ति सागर।...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।