लॉक डाउन के दौरान विद्धुत सप्लाई सतत जारी,आप घर बैठे भरें इस तरह अपना बिजली बिल

देश मे लॉक डाउन के चलते प्रशासन हर स्तर से लोगो तक जरूरी सेवाएं मुहैया कराने में जुटा हैं इसी में से एक विद्धुत व्यवस्था हैं आज लोग घरों में हैं और सबसे आवश्यक खाने पीने के सामान के साथ बिजली हैं आपका घर रोशन हैं इसके पीछे एक बड़ी टीम काम कर रही हैं बहरहाल हम बात करते हैं बिजली बिल की तो पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोराना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु बिजली बिलों के संग्रहण हेतु बिजली बिल भुगतान केंद्रों को लॉक डाउन अवधि तक बंद किया गया है। सतत विद्युत प्रदाय करने के लिए यह आवश्यक है कि आप समय पर बिजली बिलों का भुगतान करें। विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने बिलों के भुगतान हेतु ऑनलाइन तरीके जैसे Smart Bijli App, कंपनी पोर्टल (mpez.co.in), पेटीएम ,एमपीऑनलाइन, फोनपे, गूगलपे ,अमेजॉनपे ,एच डी एफ सी पे एवं अन्य payment app के माध्यम से भुगतान कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें ।कृपया घर पर ही रहें सुरक्षित रहें ।
धन्यवाद।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top