कोरोना वायरस के संक्रमण के बुरे दौर से गुजर रहें भारत में लॉक डाउन के दौरान शासन प्रशासन गरीब असहाय लोगों को हर संभव प्रयास कर भोजन सामग्री मुहैया करा रहा हैं पर कही कोई रह न जाये इसके लिए समाजसेवियों से भी आह्वान किया गया हैं ।
सागर(मप्र)–/अचानक हुए लॉक डाउन के दौरान गरीब टपका अधिक परेसान देखा जा रहा हैं इसी बीच सरकारी तंत्र भी जीतोड़ इनकी मदद करने फील्ड पर हैं साथ मे समाजसेवी लोग भी खुलकर आगे आ रहें हैं इसी कढ़ी में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी लॉक डाउन के दिन से ही लोगो की मदद करने में जुटे हैं, इन्होंने ने अपने घर के दरवाजे वंचितों के लिए खोल रखें हैं तो वह खुद भी किराना आदि रोजमर्रा का सामान अपनी कार में भरकर निकल पड़ते हैं,
मेरा अपना सूचना तंत्र हैं जहाँ से भी जानकारी आती हैं में वहां पहुचकर राशन देता हूँ में बराबर शासन प्रशासन के संपर्क में भी हूँ आइसोलेशन वार्ड के लिए मेने अपने विश्वविद्यालय के दरवाजे खोल दिये हैं और हर सम्भव मदद के लिए में अपने शहर जिलेवासियों के लिए ततपर हूँ-डॉ. अनिल तिवारी
बहरहाल इस संकट के दौर में हर एक सहयोग का हाथ बहुत कारगर साबित हो रहा हैं आज दिनांक तक जिले में एक भी कोरोना से पीड़ित मरीज नही निकला हैं पर फिर भी पूरी सावधानी और एहतियात रखना जरूरी हैं में प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करना जरूरी हैं
गजेंद्र ठाकुर की ग्राउंड रिपोर्ट-9302303212