दवा विक्रेताओं को कलेक्टर सागर के निर्देश अब इन मामलों की करनी होगी हर दिन एंट्री:-पढ़े

0
128
कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन में जरूरी वस्तुओं को बेचने की मिली छूट का दुरूपयोग भी देखने मिल रहा हैं, इसमें से एक दवा दुकानदारों के लिए पहले इनके निजी संघ ने ढेरों पास जारी कर दिये जिसकी विधिवत शासन से परिमिशन भी नही ली गयी थी,सूत्रों के मुताबिक 1200 पास बनाकर बाट दिए गए और जानकारी लगी हैं कि पास प्राप्त करने वाले में से कुछ लोगो ने डुप्लीकेट पास कलर्ड फोटोकॉपी करा कर अपने रिस्तेदासरों दोस्तों तक को दे दिये, बहरहाल जब सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत ही ऐसे जाली कार्ड रद्द करने का आदेश दिया जिसके बाद अब विधिवत पास बनने शुरू हुए एक एक व्यक्ति को वेरिफाई कर पास बनाये जा रहें हैं.. अब सड़को पर वेवहज लोग नही दिख रहे..आज कलेक्टर सागर ने आदेश देते हुए कहा हैं की प्रत्येक मेडिकल दुकानदार अपने यहां आए दवाई ग्राहक में से सर्दी ज़ुखाम बुखार वाले ग्राहक को अगर दवाई देते हैं तो उसका रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंशन करें
आदेश…कॉपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here