प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में की जा रही लगातार हवा के पर्यावरण की जाँच पिछले 15 दिवस से पर्यावरण का स्तर गुड कैटेगरी पर
सागर(मप्र)–/क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में लगातार हवा के पर्यावरण की जाँच की जाती है, जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 तथा सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं कार्बन मोनोऑक्साइड की जाँच की जाती है। पिछले 15 दिवस से पर्यावरण का स्तर स्वच्छ (गुड कैटेगरी) पाया जा रहा है । पीएम 10 की औसत मात्रा 49 . 9 माइकोग्राम प्रतिघन मीटर जो पूर्व में 60 माइकोगाम से अधिक पाई जाती थी . ( निर्धारित मात्रा 80 माइकोग्राम है ) . पीएम 2 . 5 की औसत मात्रा 22 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोग्राम ) एवं सल्फर डाइऑक्साइड 2 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोग्राम ) एवं नाईट्रोजन ऑक्साइड 12 माइकोग्राम ( निर्धारित मात्रा 40 माइकोगाम ) है । इस प्रकार प्रदूषण स्तर में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है और यह (गुड कैटेगरी) मे एयर क्वालिटी एन्डेक्स 23 से 65 ( औसत 49 ) पाया गया है । अतः हवा की गुणवत्ता और पर्यावरण में सुधार हुआ है। शुद्ध हवा में साँस लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 09 : सागर में छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने के आरोप में बड़ी कार्रवाई,कमिश्नर ने प्राचार्य कोनिलंबित किया
- 12 / 09 : सागर: भ्रष्टाचार प्रकरण में इन आरोपियों का न्यायालय में चालान पेश
- 12 / 09 : हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द
- 12 / 09 : सागर एमईएस कार्यालय में सीबीआई का छापा, तीन अधिकारी 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- 11 / 09 : सागर में शराब के नशे में युवक पुलिया से गिरा, मौके पर हुई मौत
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एयर मॉनिटरिंग 15 दिवस से पर्यावरण का स्तर गुड कैटेगरी में

KhabarKaAsar.com
Some Other News