जिला सत्र न्यायाधीश एवं महानिदेशक लोक अभियोजन की उपस्थिति में विटनेस हेल्प डेस्क का हुआ लोकार्पण

जिला सत्र न्यायाधीश एवं महानिदेशक लोक अभियोजन की उपस्थिति में विटनेस हेल्प डेस्क का हुआ लोकार्पण

सागर–/आज सागर अभियोजन के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा, आज सागर जिले में विटनेस हेल्प डेस्क का लोकार्पण मुख्य अतिथि के.पी. सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विषिष्ठ अतिथि पुरूषोत्तम शर्मा महानिदेषक/संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र. की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 04.03.2020 को जिला न्यायालय सागर में किया गया। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक रविषंकर डेहरिया, पुलिस अधीक्षक सागर अमित कुमार सांघी, उप संचालक अभियोजन अनिल कटारे, जिला अभियोजन अधिकारी राजीव रूसिया, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अंकलेष्वर दुवे एवं न्यायाधीषगण तथा अन्य अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे

विटनेस हेल्प डेस्क का शुभारंभ फीता काटकर जिला एवं सत्र न्यायाधीष के.पी. सिंह द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि विटनेस हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देष्य पीडित एवं गवाह को साक्ष्य के दौरान आने वाली परेषानियों से बचाना एवं पीडित को सहायता प्रदान करना है। विटनेस हेल्प डेस्क में पदस्थ प्रभारियों श्री अभिषेक नेमा एवं सुश्री प्रियंका तिवारी ने विटनेस हेल्प डेस्क के विषय में माननीय मुख्य अतिथि को जानकारी दी। संचालक लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा सागर विटनेस हेल्प डेस्क को एक वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा की गई तथा बताया गया कि विटनेस हेल्प डेस्क के संबंध में एक सील का प्रोफार्मा बनाया जा रहा है जिसमें विटनेस हेल्प डेस्क का नम्बर अंकित होगा जिसे समन पर चस्पा किया जायेगा। उक्त आयोजन की न्यायाधीषगण एवं उपस्थित अधिवक्तागणों ने प्रसंषा की तथा विटनेस हेल्प डेस्क के लिए भविष्य में और अच्छे परिणाम आने की संभावनाए व्यक्त की गई। विटनेस हेल्प डेस्क के लोकार्पण पष्चात श्री शर्मा द्वारा आकाषवाणी मुख्यालय जा कर विटनेस हेल्प डेस्क के संबंध मेें जानकारी दी गयी। तदोपरांत श्रीमान शर्मा द्वारा चिंहित जघन्न सनसनी लोकायुक्त पोस्को तथा मजिस्टेट कं संबंध में समीक्षा बैठक ली गई और आवश्यक निर्देष दिये गये।

गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top