लॉक डाउन के दौरान ऐसे भी लोग हैं जिनका न अपना घर हैं और न कोई ठिकाना पर शासन प्रशासन इनका भी ध्यान रख रहा हैं आज मप्र के
सागर शहर का यह मामला प्रकाश में आया हैं जहाँ एक अनजान महिला जो तकरीब 3 दिन से भूख प्यास झेल रही थी और किसी ने सागर पुलिस की विदेश पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी को दी श्रीमती तिवारी तत्काल पूरी तैयारी से मौके पर पहुची वहां देखा तो मामला समझ आया उक्त महिला वेसुध बैठी थी कुछ बोल बता नही पा रही थी उसको खाना खिलाया गया पानी पिलाया गया और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गयी उक्त महिला को सेनेटाइज से हाथ पैर धुलवाए गए और जिला अस्पताल में भर्ती कराया