अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा/ शातिर ऐसे करते थे एटीएम मशीन ब्रेक:-सागर

एटीएम (ब्रेक) तोडकर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार विगत दिनों से सागर क्षेत्र के साथ अन्य जिलों और राज्यों में एटीएम की मोटर तथा सेन्सर तोडकर पैसे निकालने वाला गिरोह सकिय था जिसको पुलिस महानिरीक्षक सागर अनिल शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सागर आर.एस.डेहरिया द्वारा गिरोह को पकडने के लिए निर्देशित किया गया था,

सागर(मप्र)–/ प्राप्त सूचना पर अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर, अति० पलिस अधीक्षक सागर प्रवीण भूरिया, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया योगेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में उक्त गिरोह को पकडने हेतु पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग जगह से गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 07/03/2020 को बैंक मैनेजर कल्पना तिवारी इण्डियन ओवरसीस बैंक मकरोनिया सागर द्वारा थाना में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 21 से 23 फरवरी तक अवकाश थे  बैंक आने पर पता चला कि बैंक शाखा के बाजू में बैंक का ATM है जिसमें पैसा ट्राजेक्सन होने व ATM कार्य नहीं करने पर ATM एनसीआर इंजीनियर को बताया, फिर एनसीआर इंजीनियर के आने पर ATM मशीन का केस ATM डिस्पेंसर चेक किया उसने बताया कि किसी ने ATM के केस डिस्पेन्सर के साथ छेडछाड किया है एवं डिसपेन्टर टूट गया है और पता चला कि 10,000 रूपये मशीन में कम है। फिर हमने क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित किया और CCTV फुटेज चैक किये गए फ़रवरी को CCTV फुटेज चैक करने के लिये वेन्डर आया और CCTV फुटेज 3 दिन का चैक किया, चैक करने पर पाया गया कि दिनांक 22/02/2020 के सुबह करीबन 06:20 से 06:30 के बीच दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM से कैस डिसपेन्सर के साथ छेडछाड कर अवैध तरीके से ATM मशीन से 10,000 रूपये चोरी कर निकाल कर ले गये जो उक्त घटनाक्रम हमारी बैंक व ATM में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अपराध क0 76/2020 धारा 380 ता०हि० का कायम कर विवेचना में लिया गया इस दौरान विवेचना बैंक से समन्वय स्थापित कर बैंक के ATM के ट्राजेशन की जानकारी प्राप्त की गई जो जानकारी प्राप्त हुई कि ATM से 500 रूपये का ट्रोजेक्शन करने यह देखते है ATM मषीन से ट्राजेक्सन करके ATM मशीन से ट्रान्जेकसन के दौरान एक पेंचकस शटर एसेम्बली (जिससे पैसे बाहर आते है) में फसा कर मोटर एण्ड सेंसर तोड देते है और जिससे पैसे वाहर आ जाते है जिसे सेन्सर रीड नहीं कर पाता है जिससे इनके खाते से पैसे नहीं कटते परन्तु ATM के बीजीएल अकाउट से पैसे कट जाते है जिससे पैसे का शार्टेज ATM मशीन में हो जाता है मशीन  को नुकसान पहुंचने से ATM संचालित नहीं हो पाता है पुलिस की विवेचना के क्रम में खाते का ATM आपरेट हुआ है जानकारी में अकाउंट होल्डर के प्राप्त की गई अकाउंट होल्डर की जानकारी एवं होल्डर के मोबाईल नम्बर के आधार पर जानकारी जुटाई गई एवं लगातार मोबाईल नम्बर की लोकेशन सायबर सेल द्वारा ली गई जो आज दिनांक 18/03/2020 को खाता धारक अजय राठौर निवासी कानपुर के मोबाईल नम्बर 6306186133 की लोकेसशन सुबह 7 बजे के आसपास मकरोनिया चौराहा के पास मिलने पर पुलिस ने तलाश प्रांरभ जो सिविल लाईन चौराहा के पास सेन्ट्रल बैंक ATM के पास लोकेशन मिलने पर पीसीआर को सूचना दी गई जो मौके पर रवाना होकर सेन्ट्रल बैंक के पास पहुंची जो मौके पर ही हमराही स्टाफ, डायल 100 स्टाफ एवं साक्षी शेलेन्द्र साहू लोकेसशन पर वायजर, फायनेन्सियल सॉफ्टवेयर सिस्टम के सहयोग से संदेही मोहित शर्मा पिता कृष्ण कुमार शर्मा उम्र 24 साल निवासी संजय नगर रसूलाबाद कानपुर देहात एवं बजरंग पिता रामप्रताप सिंह निवासी गोविन्द नगर कानपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसके 03 साथी सोनू उर्फ अजय राठौर, ज्ञानेन्द्र पाण्डे उर्फ रामू एवं अमित यादव कार का यूपी 74 एक्स 5222 सफेद रंग की मारूति ब्रेजा से भाग गये है जो उक्त संदेहियों से तीनों साथियों की मोबाईल की लोकेशन ली गई जो अजय राठौर के मोबाईल की टावर लोकेशन संदेही सोनू उर्फ अजय राठौर एवं ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को बरोदिया स्टैण्ड पर मिलने पर अभिरक्षा में लिया गया एवं संदेही अमित यादव मय कार के फरार हो गया था जिसे ललितपुर टोल प्लाजा के आगे मय वाहन कार का यूपी 74 एक्स 5222 को अभिरक्षा में लिया गया। पाचों आरोपियों से सघन पूछताछ करने पर आरोपी अजय राठौर एवं मोहित शर्मा द्वारा 22/02/20 को मकरोनिया के ओवरसीज बैंक के एटीएम मषीन में पेंचकस फसाकर 10,000 रूपये चोरी करना स्वीकार किये जिन्हे उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी अजय राठौर, मोहित शर्मा, बजरंग, अंकित यादव एवं ज्ञानेन्द्र पाण्डेय द्वारा आज भी ओवरसीज बैंक एटीएम मकरोनिया से 10,000 रूपये निकालना स्वीकार किया जिसके संबंध में थाना मकरोनिया में अपराध क0 76/20 धारा 380 ता०हि0 43(डी) आईटी एक्ट 2000 का कायम किया गया तथा आरोपियों द्वारा विगत 01 वर्ष से सागर आना और ATM मशीन में पेंचकष फसाकर पैसे चोरी करना स्वीकार किया है जो अन्य अपराधों में पूछताछ जारी है, उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी० उपमा सिंह थाना प्रभारी मकरोनिया, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह, सउनि धर्मसिंह मरावी, आर0 230 सुशील चौहान, आर0 306 तंजीम खान थाना सिविल लाईन, आर0 153 अमित शुक्ला सायबर सेल, सीसीटीव्ही प्रभारी उप निरी0 सोनल पाण्डेय, डायल 100 प्रभारी उनि आर०के०एस०चौहान, कंट्रोल रूम प्रभारी  आर.पी. चौबे एवं एफआरव्ही-1 पायलेट शाहिद मिर्जा एवं स्टाफ महिला प्रधान आर0 1317 राजेश्वरी, आर0 421 बंसत मिश्रा,आर. प्रदीप शर्मा, सुनील चौबे, प्रदीप कोरी आदि की सराहनीय भूमिका  बतलाई गयी हैं ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top