सागर लोकायुक्त की कार्यवाही राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जहाँ आवेदक:- बारेलाल प्रजापति पिता श्री नन्दी प्रजापति,ग्राम राजापुर तहसील बड़ामलहरा जिला छतरपुर का निवासी हैं तो वही
आरोपी:- हनुमत सिंह मरकाम राजस्व निरीक्षक रा नि में सड़वा तहसील बड़ामलहरा,जिला छतरपुर में पदस्थ हैं
रिश्वत राशि:- 5,000/- ( पांच हजार रुपये)
विवरण:- आवेदक के परिवार की जमीन की तरमीम वह सीमांकन के लिए आवेदन किया था, तरमीम व सीमांकन करने के लिए 17000/- रु0 की मांग की थी ,जो आरोपी आज दिनांक 05.03.2020 को पहली किश्त 5,000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
घटना स्थल:- शासकीय आवास तहसील बड़ामलहरा। ट्रेपकर्ता:- उपुअ राजेश कुमार खेड़े विपुस्था सागर