माह जनवरी में पासपोर्ट प्रकरणों के निराकरण समयावधि में करने पर होंगे पुरस्कृत
सागर(मप्र)–/ प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तर पर प्रतिदिन किए जा रहे पासपोर्ट कार्य के निराकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत निराकरण समय सीमा में करने के लिए निर्देशित किया गया था ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा रीजनल पासपोर्ट कार्यालय भोपाल से ऑनलाइन प्राप्त सूची माह जनवरी 2020 का परीक्षण किया गया जिसके अनुसार सागर जिले के कर्मचारियों द्वारा पासपोर्ट प्रकरणों का निराकरण निर्धारित 21 दिन की समय अवधि में शत-प्रतिशत किया गया है जिसकी प्रशंसा पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा मध्य प्रदेश द्वारा की जा कर पुरस्कृत किए जाने के लिए लेख किया गया है उक्त प्रशंसनीय कार्य विशेष शाखा सागर के उप निरीक्षक अंजली तिवारी, आरक्षक राजबहादुर, आरक्षक आकाश ठाकुर द्वारा किया गया है जिनको पुरस्कृत किया जावेगा
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212