पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट की वारदात का किया पर्दाफ़ाश साथ ही 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
सागर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के भीतर ही लूट की घटना का किया पदाफार्श और 1 साल से फरार पास्को एक्ट के 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
सागर–//पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा चलाये जा रहें अभियान के तहत 173(8) के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी सुरखी द्वारा अपने थाना बल की टीम बनाकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी थे।
इसी दौरान दिनांक 05.03.2020 की की देर रात 2:00 बजे फरियादी मजबूत सिंह यादव द्वारा चौकी बिलहरा पर आकर रिपोर्ट की गई कि जब वह बिलहरा बैंक शाखा से 10 हजार रूपये निकाल कर अपने साथी के साथ सागर से अपने गांव जा रहा था। रात्री के समय नन्ही देवरी रोड़ पर नीली कमीज पहने एक व्यक्ति द्वारा उन्हे रोककर उनसे कॉल करने के लिये मोबा0 मांगा गया। मोबाइल से बात करने के नाम पर उसके द्वारा मो0सा0 पर सवार मेरे साथी के हाथ से थैला छीनकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सुरखी मे अज्ञात बदमाश के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी सुरखी आनंद राज द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह एवं एसडीओपी रेहली अनुराग पाण्डे को देकर स्वंय व बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर के नेतृत्व मे टीम बनाकर फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्ति की तलाश घटना स्थल के आसपास के इलाकों में करने हेतु टीम का गठन किया जाकर उसकी तलाश की गई। तलाश करने के दौरान थाना प्रभारी सुरखी श्री आनंद राज एवं बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर की टीम को ग्राम थाबरी मे फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया वाला व्यक्ति मिला। पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम करन पुत्र खंजू अहिरवार उम्र 50 साल निवासी ग्राम खुरई थाबरी, जिला सागर बताया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा विगत रात्री नन्ही देवरी रोड़ पर मो0सा0 सवार से लूट किये जाने की घटना को स्वीकार कर लिय ये जाने की घटना को स्वीकार कर लिया। बदमाश की निशादेही पर लूटी गई रकम 10 हजार रूपये को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश से जिलें
मे हुई अन्य लूट की बारदातों के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है,
एक अन्य सूचना पर से थाना प्रभारी सुरखी आनंद राज द्वारा बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर एवं थाना बल की टीम के साथ मिलकर थाना सुरखी के नाबालिग से बलात्कार एवं पास्को एक्ट के प्रकरण मे विगत 01 साल से फरार आरोपीगण सोरभ अहिरवार व हल्ले अहिरवार पुत्रगण मुन्ना अहिरवार निवासी केवलारी जिला सागर को सागर से गिरफ्तार कर लिया। उक्त दोनों आरोपीगण नाबालिक के साथ बलात्कार के प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। उक्त दोनों आरोपीगणों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था।
सराहनीय भूमिका-24 घंटों के भीतर लूट की घटना का पर्दाफाश करने व पास्को एक्ट मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी सुरखी आनंद राज, बिलहरा चौकी प्रभारी उनि शशिकांत गुर्जर, प्रआर0 नंदगोपाल मिश्रा, आर0 दिनेश चौहान, जितेन्द्र गुर्जर, अकिंत हरदा, मुकेश लोधी, रवि मिश्रा एवं हरिओम की सराहनीय भूमिका रही।
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212