पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया द्वारा चलाये जा रहें अभियान के तरह पुराने वारंटी आरोपी अपराधियों की धरपकड़ जारी हैं इसी कड़ी में हत्या और अन्य मामलों का एक आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं
सागर(मप्र)–/दिनांक-15/03/2020 को मुखविर सूचना पर थाना केन्ट के अपराध – 147,148,149,294,307,302 ताहि. में करीब साढे चार माह से फरार चल रहे आरोपी शिब्बू उर्फ सुवोध विश्कर्मा पिता स्व. लेखराम विश्वकर्मा उम्र 49 साल निवासी हेमराज टाल के पास सदर बाजार सागर की जरिये मुखबिर द्धआरा सूचना मिली कि उक्त फरार आरोपी शिब्बू उर्फ सुबोध विशवकर्मा रेल्वे स्टेशन सागर के पास भागने की फिराक मे घूम रहा हैजो मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर रेल्वे स्टेशन पर तस्दीक किया जो फरार आरोपी स्टेशन के पास घूमते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर पकडा व थाना लाकर पूछताछ की जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, थाना केंट टीआई प्रशांत सेन,प्र.आर.राजपालसिंह,आर.आशीष गौतम,आर.मनीष
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212