ऑफिसर महिला क्लब ने घरोंदा आश्रम में किया कूलर भेंट

0
299

ऑफिसर महिला क्लब ने घरोंदा आश्रम के लिए कूलर भेंट किए
सागर(मप्र)–/ ऑफिसर महिला क्लब सागर की ओर से दिव्यांगजनों के लिए संचालित घरोंदा आश्रम के लिए कूलर भेंट किए गए। आश्रम के दिव्यांगजनों को फल, बिस्कुट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर क्लब की सचिव श्रीमती प्रिया शर्मा, अध्यक्ष राजश्री अहिरवार, सदस्य दीपिका, मिथलेष राजौरिया, सुफिया कुरैषी मौजूद थी। घरोंदा आश्रम की ओर से सुश्री प्रीति यादव ने ऑफिसर महिला क्लब का धन्यावाद ज्ञापित किया।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क-9302303212 वाट्सअप हमें भेजे ख़बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here