बीजेपी में जाकर दादी विजयाराजे सिंधिया का सपना पूरा करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया- अधीर

प्रदेश में काँग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने से बौखलाए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य पर बरस पड़े लगातार ट्वीट और सोशल मीडिया पर सिंधिया को घेरते नज़र आये, कोई उन्हें जयचंद तो कोई गद्दार बता रहा है, मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता अरुण यादव ने तो ज्योतिरादित्य के खून में गद्दारी तक कि बात कह दी
पार्टी के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तो उन्हें गद्दार तक कह दिया और कहा कि पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर ठीक ही किया है लेकिन अधीर ने माना कि अब प्रदेश में कमलनाथ सरकार का बचना संभव नहीं है, अधीर ने मीडिया से कहा पार्टी के खिलाफ जाकर गद्दारी करेंगे तो उन्हें एक्सपेल करना ही पड़ेगा जो बीजेपी हमें खत्म करना चाहती है उसे आप मजबूत करेंगे तो पार्टी को ऐक्शन तो लेना ही पड़ेगा उन्होंने कहा मुश्किल हालात में पार्टी को छोड़ जाना बेईमानी है,पार्टी का नुकसान तो जरूर होगा, लगता है कि प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बच पाएगी,लेकिन बीजेपी की आज की राजनीति यही है कि विपक्ष जहां भी है उसे तोड़ दो
बीजेपी जॉइन करके दादी विजयाराजे सिंधिया का सपना पूरा करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
पता नहीं अब क्या हो गया: अधीर कांग्रेस सासंद ने माना कि ज्योतिरादित्य के जाने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है,उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मध्यप्रदेश चुनाव में ज्योतिरादित्य को कैंपेन कमिटी के चेयरमैन की भूमिका दी गई थी,बीजेपी के खिलाफ उन्होंने काफी संघर्ष किया था हम उनके संघर्ष को मानते भी हैं उन्होंने ज्योतिरादित्य पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया उन्होंने कहा पता नहीं अब क्या हो गया पार्टी की हालत हर जगह एक जैसी नहीं रहती है हमारे पार्टी के लोग बीजेपी की इस साजिश में शामिल हो जाते हैं
सिंधिया के खानदान पर उठाया सवाल उनके इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनाए गए चरित्र को लेकर मुझे जरा भी अफसोस नहीं है
सिंधिया खानदान ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी जिस अंग्रेज हुकूमत और उनका साथ देने वाली विचारधारा की पंक्ति में खड़े होकर उनकी मदद की थी, आज ज्योतिरादित्य ने उसी घिनौनी विचारधारा के साथ एक बार फिर खड़े होकर अपने पूर्वजों को सलामी दी है जैसे आरोपों की झड़ी लग गयी पर इस बीच उनके साथ खड़े लोगो की भी प्रतिक्रिया आई और कहा गया कि सम्मान की लड़ाई हैं महाराज की यह एक साल से झेल रहे थे तिरस्कार का दंश सबको अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने का हक हैं फिर श्रीमंत क्यों पीछे रहें जैसी अनेक बाते सामने आई बहरहाल आज सिंधिया भाजपा आधिकारिक रूप से जॉइन कर सकते हैं और ऐसा हुआ तो सभी प्रकार की अटकलों पर विराम लग जायेगा

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top