कोरोना वायरस के कारण सारे भारत में लगे लॉक डाउन से लोग इधर से उधर होना शुरू हो गए इसी बीच भिन्न जगहों पर पुलिस और प्रशासन के लोग पूरी तैयारी से इनपर नजर जमाये हुए हैं
ख़बर मप्र के सागर जिले की जहाँ सुरखी थाना पुलिस और चितौरा टोल प्लाजा की जॉइंट टीम ने लौट रहे मजदूर तथा पैदल आ रहे राहगीरो के लिए नेशनल हाईवे पर पूूड़ी सब्जी, पानी तथा सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया जिसमें सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज थाना बल और टोल प्लाजा के प्रबंधक गौरव क्वात्रा और अन्य अधिकारी कर्मचारी लगे दिखाई दिए..जानकारी लेने पर बताया गया हैं आगे सतत यह क्रम चलता रहेगा हर एक आने जाने वाले को जरूरी मदद और निगरानी रखी जा रही हैं
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212