एन.एच. पर पुलिस और टोल प्लाज़ा टीम का जॉइंट ऑपरेशन, लोगो की जारी हैं पूरी मदद:-सुरखी

0
314
कोरोना वायरस के कारण सारे भारत में लगे लॉक डाउन से लोग इधर से उधर होना शुरू हो गए इसी बीच भिन्न जगहों पर पुलिस और प्रशासन के लोग पूरी तैयारी से इनपर नजर जमाये हुए हैं
ख़बर मप्र के सागर जिले की जहाँ सुरखी थाना पुलिस और चितौरा टोल प्लाजा की जॉइंट टीम ने  लौट रहे मजदूर तथा पैदल आ रहे राहगीरो के लिए नेशनल हाईवे पर पूूड़ी सब्जी, पानी तथा सेनेटाईजर उपलब्ध कराया गया जिसमें सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज थाना बल और टोल प्लाजा के प्रबंधक गौरव क्वात्रा और अन्य अधिकारी कर्मचारी लगे दिखाई दिए..जानकारी लेने पर बताया गया हैं आगे सतत यह क्रम चलता रहेगा हर एक आने जाने वाले को जरूरी मदद और निगरानी रखी जा रही हैं

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here