सरोकार योजना द्वारा असहाय लोगो को कराया जा रहा हैं भोजन/इस नंबर पर आप भी दे सकते हैं जानकारी

0
243

जिला प्रशासन द्वारा सरोकार योजना के तहत लॉकडाउन के दौरान निर्धन, बेसहारा लोगों को भोजन कराया जा रहा हैं..

सागर–/जिला प्रशासन द्वारा निर्धन बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराए जाने के अनुक्रम में आज दिनांक 26 मार्च को श्यामगाय में उत्तरप्रदेश बाँदा के 32 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया जो यहां रुके हुए हैं। इनके अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, पीली कोठी, परेड मंदिर, शनि मंदिर और राह चलते में जहां कही भोजन की आवश्यकता वाले लोग मिले उन्हें पैकेट दिए गए। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की इस पहल को अब स्थानीय स्वमसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इन संस्थाओं के द्वारा लगातार सरोकार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवरी से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य मे भागीदारी के लिए चर्चा की जा रही है, उन्होंने बताया कि विगत 04 दिवस से दोनों टाइम पैकेट वितरण किया जा रहा है। सभी जागरूक लोगो से अनुरोध है कि यदि आपके आसपास ऐसा कोई व्यक्ति जिसे लॉक डाउन के समय वास्तव में भोजन नही मिल रहा है, तो मोबाइल नंबर 8829704839 पर इसकी जानकारी भेज दें हमारी सरोकार टीम उसे वही पैकेट उपलब्ध कराएगी।भोजन वितरण में समन्वयक  नीलेश चौबे,  सजय श्रीवास्तव,  लोकमन अहिरवार भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here