वर वधु सहित सब ने पहने इस शादी में मास्क किया जागरूक

सागर विजय टाकीज़ के पास के निवासी अमित बड़कुल जो अब दमोह में रहते है उन्होंने अपनी शादी जबलपुर निवासी ज्योति के साथ मास्क लगाकर संपन्न की ओर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया

लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर अब शादी समारोहों पर भी पड़ता दिखाई देने लगा हैं लोगों के एक जगह एकत्र होने की स्थित में ऐसे सामाजिक, पारिवारिक व सावर्जनिक आयोजनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के बीच एक शादी मंगलवार को जबलपुर शहर में हुई जिसमें स्वीकृति से कम लोगों को बुलाया गया तथा सभी को सुरक्षा के लिहाज से मास्क पहनना अनिवार्य किया गया। वर-वधू ने जयमाला के पहले एक दूसरे को मास्क पहनाए, उसके बाद शादी की अन्य रस्में शुरू हुई।

जानकारी के अनुसार आगा चौक स्थित बारातघर में शहर के सिंघई परिवार की बेटी की शादी, दमोह के बड़कुल परिवार में तय हई। काफी पहले तय उक्त रिश्ते के बीच अचानक कोरोना वायरस की दहशत आ गई। ऐसे आयोजनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनापत्ति अनिवार्य होने पर परिवार ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा से संपर्क किया। इस आयोजन के लिए विभाग ने सशर्त अनुमति दी। आयोजन में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने के साथ उनके बीच एक मीटर की दूरी, मास्क पहनने की अनिवार्यता, हाथ धोने के बेहतर इंतजाम आदि बाध्यता लगाई। दिखाईगंभीरता, किया बचाव इस अनुमति में बताई गई शर्तों का घराती और बाराती दोनों पक्षों ने गंभीरता दिखाते हुए पालन किया। सुबह सगाई और दोपहर में शादी के आयोजन में 50 से भी कम लोग उपस्थित रहे तथा सभी मास्क लगाए रहे। दूल्हा-दुल्हन ने भी स्टेज पर मास्क लगाकर ही अतिथियों से मुलाकात की व आशीर्वाद लिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top