कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश में घोषित लॉक डाउन के कारण निचले टपके (मजदूर वर्ग) को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं शासन प्रशासन इनकी चिंता भी लगातार कर रहा हैं बात करें मध्यप्रदेश के सागर शहर की यहाँ जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में काम कर रहा हैं और सरोकार योजना के तहत प्रतिदिन भोजन पैकेट तैयार करा कर ऐसे लोगों तक पहुचाये जा रहें हैं, अच्छी बात यह हैं इस योजना में जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों और अन्य व्यक्तियों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा हैं,सागर डाक विभाग ने भी इस मुहिम में अपना योगदान देगा की बात कही हैं आज से सागर डाक विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की और से 100 पैकेट सरोकार योजना में दिए जाएंगे इन पैकेटों में 3 किलो चावल 2.50 ग्राम तुअर दाल सामिल होगी और यह प्रत्येक दिन 14 अप्रैल तक लगातार जिला प्रशासन को दी जाएगी..
यह पैकेट नित कमाने खाने वालो दिहाड़ी मजदूरों तक पहुचेगी अधिक जानकारी के लिए प्रमुख डाक घर अधिकारी दीक्षित जी ने कहा कि देश में लॉक डाउन के दौरान जो लोग इधर से उधर हो रहें हैं उनके लिए यही कहना चाहूंगा सारा देश एक हैं आप जहां भी हैं वही रहें मदद के लिए सैकड़ो हाथ उठ रहें हैं शासन प्रशासन आपको भूखा नही सोने देगा कृपया लॉक डाउन का पालन पूरी ईमादारी से करें।।
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212