31 2.5 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में,लग्जरी कार भी बरामद

0
388

सागर(सिटी)–/दिनांक 05.03.2020 लग्जरी कार में अवैध परिवहन करते शराब जप्त पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी के द्वारा अवैध शराब परिवहन विक्री के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया योगेन्द्र सिह भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्तव मे गठित टीम के द्वारा दिनांक 5.3.19 को मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की हुडई ऐक्सेट कार कमांक एम एच 48 एफ 4659 मे 25 पेटी देशी लाल मशाला शराब जिसमे 1250 पाव शील
बंद कुल शराब 31 2.5 लीटर कीमती 62500 रू की वाहन चालक धनप्रसाद पटैल निवासी सेमरा थाना मकरोनिया दुली चंद पटैल पटकुई थाना
केन्ट मय वाहन पकडकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई
है,

इस कार्य में आर. 274 प्रदीप शर्मा, आर. 1657 नौबत कुमार आर. 1664 विकास मिश्रा व आर.428 हरीश चन्द्र थाना सिविल लाईन की
विशेष भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here