10वीं 12वीं की परीक्षाएं शुरू/ केंद्रों के पास धारा 144 लागू/ यह 12 संवेदनशील केंद्र चिन्हित

सागर 2 मार्च 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ होगी। जिला शिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 6 अति संवेदनशील और 8 संवेदनशील परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने जिले के सभी परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में 144 धारा प्रभावसील करने के आदेश जारी किए।

Scroll to Top