इस तरह हुई थी बुजुर्ग से ₹7 लाख की धोखाधड़ी-पुलिस ने किये जबलपुर से 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहें अभियानों में से एक धोखाधड़ी/ठगी करने वालो के विरुद्ध धरपकड़ और आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने लगातार पुलिस द्वारा सतर्कता और पहल की जा रही हैं.. आज इसी अभियान के तहत 7 लाख रुपये हडप लेने के 07 आरोपी जबलपर से किये गये गए गिरफ्तार।
सागर(मप्र)–/ अमित सांघी पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन मे जालसाजी ठगी धोखाधड़ी करने वाले लोगो की घडपकड का चलाया का चलाये जा रहा हैं सागर पुलिस द्वारा अभियान जिसके तहत प्रवीण भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, योगेन्द्र सिंह भदौरिया नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक के मार्गदर्शन में आवेदक के बैंक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लेने की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन सागर में अपराध क्र0 61/2020 धारा 420 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवचना पाया गया कि जया (परिवर्तित नाम) व उसके दोस्त निखिल रैकवार ने साथ मिलकर आवेदक की कामे रजिस्ट्रेट सिम को प्राप्त कर, सिम को निकेत केवट के नाम से पोर्ट कर गूगल पे एकाउन्ट खोलवा के बौक एकाउन्ट से करीब 7 लाख रुपये धोखाधडी कर अपने दोस्तो सागर केवट, आयुष तिवारी।
आगर (परिवर्तित नाम) आदर्श कुशवाहा के एकाउन्ट नंबर पर कमीशन मे पैसे डलवाये हैं। जया (परिवर्तित नाम) व निखिल रैकवार और इनके दोस्त सागर केवट निकेत केवट, आया कमाया, आशा (परिवर्तित नाम), आदर्श कुशवाहा को जबलपर से गिरफ्तार किया गया एवं धोखा साम किये गये पैसो में से 3 लाख 64 हजार 800 रुपये और उन्ही पैसो से खरीदे गये करो लाख रुपये के मोबाइल आरोपीयो से जब्त किये गये हैं,इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह ठाकर थाना मकरोनिया सागर, सउनि बीएल परेन,थाना सिविल लाईन सागर, आ. प्रदीप शर्मा, आ.शरद तिवारी- साइबर सेल से आ.सौरव रैकवार,आ 424 रविकात पाण्डे आर 669 सोनाली नायक व चालक आर.267 अविनाश की भूमिका उल्लेखनीय रही है।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top