सागर(शहर)–/कोरोना वायरस के चलते प्रशासन जद्दोजहद में लगा हुआ हैं तो वही शहर के समाजसेवी भी सहयोग के लिए आगे आ रहें हैं.. इसी क्रम में शहर के जाने माने समाजसेवी नेवी जैन ने कलेक्टर राहत कोष में 1 लाख रुपए का दान दिया और शासन से आग्रह किया कि यह राशि शहर को सेनेटाइज करने मास्क और अन्य जरूरी उपकरण के लिए उपयोग की जाए..बहरहाल शहर जिले से अब तक कम ही लोग सामने आए हैं जो इस लड़ाई में सहयोग कर रहें हैं..